डी पी उनियाल, गजा: नगर पंचायत गजा के शहीद बिक्रम सिंह नेगी राजकीय पालिटेक्निक भवन में जिलाधिकारी टिहरी निकिता खंडेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गयाा।
तहसील दिवस मे 90 शिकायतों का पंजीकरण किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्तर्गत समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जन समस्याओं का समाधान तुंरत किया जाना चाहिए,तहसील दिवस मे सदस्य जिला पंचायत जोत सिंह असवाल ने अपने क्षेत्र की 10 समस्याओं के समाधान की मांग की , साथ ही सामुदायिक भवन मैदार के लिए पुश्ता व शौचालय, कीचन निर्माण के लिए पत्र दिया, गजा गौंसारी जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती ने जयकोट खांड पी एम जी एस वाई सडक, श्रम कार्ड, सहित आधा दर्जन मुद्दे रखे।
माणदा की प्रधान श्रीमती भगवानी देवी व पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह खाती ने तोली डांडा माणदा सडक निर्माण, गजा माणदा सडक पर डामरीकरण करने के लिए कहा, प्रधान दाबडा सुरेश कोठारी व राजेश गैरोला ने पेयजल पम्पिंग योजना से पानी नहीं आने व सडक के कारण क्षतिग्रस्त दूसरी पाइप लाइन को ठीक करने की मांग कीी।
सदस्य क्षेत्र पंचायत बमणगांव दीपक विजल्वाण ने महाविद्यालय पोखरी भवन निर्माण शीघ्र करने की मांग की,प्रधान फलसारी बिरेंद्र सिंह चौहान ने बौंर डांडा पेयजल उपलब्ध कराने व दंदेली मखलोगी के गबर सिंह नेगी ने जंगली जानवरों से सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के अनुरोध पर वार्ड नं. चार मे गौशाला भवन का स्थलीय निरीक्षण किया, तहसील दिवस मे पावर ग्रिड, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, पी एम जी एस वाई, बन विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य,जल संस्थान,बिभागो के मुद्दे छाये रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए. के. सिंह, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर आशीष घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा धिकारी डा. श्याम विजय, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी,नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, घंटाकर्ण मंदिर समिति अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व क्षेत्र के प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत जन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
घंटाकर्ण क्वीली डांडा के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण ने जिलाधिकारी को मंदिर का स्मृति चिन्ह् भेंट किया, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित