डीपी उनियाल,गजा/ चम्बा: विकास खंड चम्बा के मखलोगी पट्टी मे ग्राम फैगुल निवासी काश्तकार नरेंद्र सिंह धनोला को उनके छानी टोलका नामक तोक के मकान के निकट भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जहाँ खेतों में जाने वाली गूल का काफी हिस्सा टूट गया है साथ ही फल दार पेड़ों के टूटने से काफी नुकसान हो गया है।
ग्राम फैगुल निवासी नरेंद्र सिंह धनोला ने बताया कि उनका छानीटोलका नामक तोक मे पुश्तैनी बागीचा है जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे हैं।
काश्तकार नरेंद्र सिंह धनोला मेहनत करके पुरानी क्षतिग्रस्त गूल मे गोबर लगाकर थोड़ा थोड़ा पानी खेतों तक पहुंचाकर बागवानी के साथ नगदी फसलों ( अदरक, हल्दी,अरबी,मिर्च, सब्जी आदि का उत्पादन कर परिवार का भरण पोषण करता है।
लेकिन बारिश के कारण भूस्खलन होने से 4 पेड़ आम, लीची के 3 बादाम 2 , नाशपाती के 2 फलदार पेड़ टूट गये हैं व हल्दी का पूरा खेत बर्बाद हो गया है।
काश्तकार नरेंद्र सिंह धनोला प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनकी आजीविका का यही एक मात्र जरिया है।


More Stories
अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो की हो फोरेंसिक जांच: सुरेश राठौर
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या