January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा मे 2 दिसम्बर को आयोजित होगा तहसील दिवस

डी पी उनियाल, नरेंद्र नगर:  विधानसभा क्षेत्र के गजा मे आगामी 2 दिसम्बर 2025 को तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने अपने पत्रांक संख्या 1241/ 31- 43 /वाचक दिनांक 27 नवम्बर को उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर व तहसीलदार गजा को तहसील दिवस आयोजन की व्यवस्था बनाने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

तहसीलदार गजा विनोद तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता मे तहसील दिवस आयोजित किया जा रहा है जिसमे जनपद स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित/प्रतिभाग करने के लिए कहा गया है। तहसीलदार गजा ने बताया कि तहसील दिवस शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालिटेकनिक भवन के हाॅल मे रखा गया है।

राजकीय पालिटेकनिक भवन में बैठने की व्यवस्था की गई है, उन्होंने तहसील स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए तहसील दिवस मे आने के लिए कहा है साथ ही अपनी अपनी ग्राम पंचायत में जनता को अवगत कराने के लिए कहा है, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी ने तहसील स्तरीय राजस्व उप निरीक्षकों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से भी प्रचार प्रसार के लिए कहा है।

About The Author