- जंगली हाथियों ने किया 12 बीघा घास चारा 10 बीघा फसली आम व 10 बीघा गन्ने का भारी नुकसान
जमालपुर कला ब्लॉक बहादराबाद थाना कनखल के अंतर्गत निवासी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार के खेत में गत रात्रि अनेकों जंगली हाथियों ने आक्रमण करके 12 बीघा घास चारा व 10 बीघा दूशायरी फसली आम के फलदार वृक्षों का व 10 बीघा गन्ने को नेस्तनाबूद कर के लाखों रुपए का नुकसान कर दिया है जिसकी शिकायत प्रार्थी ने वन विभाग से की है तथा लाखों रुपए का मुआवजा देने की अपील की है
साथ ही इस घटना से पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद जी से भी शिकायत की है ताकि वह ऐसा कोई कार्य करें ताकि जंगली हाथियों का गांव में प्रवेश निषेध हो सके ताकि इस प्रकार का नुकसान जो किसानों को हो रहा है उससे बचा जा सके ऐसी कोई दीवार बनाई जा सके इस प्रकार की अपील पहले भी किसानों ने की थी लेकिन सरकार ने आज तक भी जंगली हाथियों को रोकने का कोई कदम नहीं उठा है परिणाम स्वरूप किसान बड़े ही परेशान हो रहे हैं खेती करना दुर्लभ हो गया है और गन्ने और घास को तो वैसे खाते हैं जैसे गरम-गरम पकोड़े और जलेबी सभी ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक से अपील की है ताकि वन विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठा सके और किसान भाइयों का जो नुकसान जंगली हाथी द्वारा हो रहा है उसको रोक सके
More Stories
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द