पौखाल, टिहरी गढ़वाल, 8 नवम्बर 2025 : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल (जिला टिहरी गढ़वाल) में पीएम श्री योजना के अंतर्गत एक कैरियर एवं मार्गदर्शन परामर्श सत्र का सफल आयोजन किया गया।
इस सत्र में मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विशाल यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन , सकारात्मक सोच तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रभावी अध्ययन रणनीतियों के विषय में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, समय का सदुपयोग करने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और कैरियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने डॉ. यादव एवं उनके साथियों का हार्दिक स्वागत किया और विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष कुमार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव उपप्राचार्य महोदय ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम शर्मा एवं श्री आलोक यादव सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक, शिक्षाप्रद एवं उत्साहवर्धक सिद्ध हुआ।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी. जी. कॉलेज, धनौरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया