पौखाल (टिहरी गढ़वाल): पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9:00 बजे विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा सभी सदनों द्वारा प्राचार्य महोदय को सलामी दी गई।
प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसके मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
साथ ही उन्होंने वर्तमान समय की गंभीर वैश्विक समस्या ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक एवं जिम्मेदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में मौसम में आए परिवर्तन और कई वर्षों बाद हुई बर्फबारी इसके स्पष्ट संकेत हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया।
उपप्राचार्य श्री मोहित चौहान ने अपने संबोधन में गणतंत्र के महत्व, उसके मूल सिद्धांतों तथा नागरिक कर्तव्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत सर्वोत्तम परेड का पुरस्कार वितरित किया गया।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिल रावत जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण श्री सत्येंद्र सैनी, श्री देवेंद्र रावत, श्री के.के. यादव, श्री मोहसिन खान, श्री अंकित रावत, श्री नीरज मौर्य, श्री उदित कुमार, श्रीमती जया सुंदरियाल, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती कुलविंदर, सुश्री स्वाति पटेल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


More Stories
बिजनौर: यूजीसी के विरोध में आए स्वर्ण समाज के कई संगठन, सौंपा ज्ञापन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन
स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित