December 3, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जुजुत्सु खिलाड़ी नव्या पांडे का वन दरोगा के पद पर हुआ चयन

Img 20240311 Wa0048

इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की अंग्रेजी विषय की छात्रा नव्या पांडे का चयन वन दरोगा के पद पर हुआ है ।

जिसका नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा उन्हें प्रदान किया गया।

नव्या का चयन आउट ऑफ़ टर्न जॉब के अंतर्गत हुआ है। राज्य सरकार एवं खेल विभाग की ओर से सरकारी नौकरियों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को नौकरी देकर प्रोत्साहित करने के प्रयासों के अंतर्गत नव्या का चयन लगातार कई वर्षों से खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण हुआ।

नव्या की सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित, अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉक्टर ललिता जोशी समेत सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।

About The Author