January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु हुआ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु बी एल ओ श्रीमती नंदनी मंमगाई, श्रीमती अंजूल गुप्ता, श्रीमती हीना कौशर, श्रीमती एंजेल मैरी, श्रीमती नरगिस बानो के संयुक्त सहभागिता के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी का संचालन डॉक्टर आशाराम बिजलवान द्वारा किया गया। गोष्ठी में श्रीमती नंदनी मंगाई द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को निर्वाचक नामावली में नाम लिखवाना, पता सुधार करवाना आदि हेतु प्रारूप 6, प्रारूप 6(क), प्रारूप 7 एवं प्रारूप 8 के बारे में विस्तृत से समझाया गया।

गोष्ठी में प्राचार्य द्वारा समस्त छात्राओं को 1 जनवरी 2023 तक अहर्ता रखने वाले सभी छात्र/छात्राओं को नामांकन सूची में नाम लिखाने हेतु प्रेरित किया गया। गोष्ठी का समापन महाविद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन द्वारा किया गया, साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदान हेतु उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुए नामावली में अनिवार्य रूप से जुड़ने के लिए प्रेरणात्मक संदेश भी दिया।

गोष्ठी में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर विजय सिंह नेगी, श्री अशोक कुमार, श्री पूर्ण सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ के के बंगवाल आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author