December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने किया गोष्ठी का आयोजन

Img 20241206 Wa0013

हरिद्वार: जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश में संविधान निर्माण कर हर नागरिक को समान अधिकार दिये और महिलाओं को पहली कलम से वोट का अधिकार दिया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संविधान का लोहा मनवाया,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि आज महापरिनिर्वाण दिवस पर हम यह संकल्प लें कि आज जब देश में संवैधानिक अधिकारों पर प्रहार किया जा रहा है तो हम मजबूती से संविधान के ध्वजवाहक बन उसकी रक्षा करें यह ही बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि देश में संविधान के मूल्यों की रक्षा की जाए और देश के संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा कर नागरिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

गोष्ठी में मुख्य रूप से मनोज जाटव,बीएस तेजियान,अशोक गुप्ता , नरेंद्र उपाध्याय, कैलाश प्रधान,निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी,आकिब मंसूरी, हरजीत सिंह,विकास गुप्ता, प्रकाश जोशी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

About The Author