January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में कला विभाग एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

धनौरी , हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी (हरिद्वार) में कला विभाग एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 9 अक्टूबर 2025 को एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना एवं भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया और इस रचनात्मक पहल की सराहना की।

इस आयोजन को सफल बनाने में कला विभाग एवं सांस्कृतिक समिति की प्रमुख भूमिका रही। आयोजन में
डॉ. करिश्मा तोमर (प्रभारी), सुश्री मोनिका रानी, डॉ. मीनाक्षी, श्री अंकित कोहली, डॉ. किरण, एवं डॉ. श्वेता ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी कलात्मकता एवं सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के उपरांत विजेताओं की घोषणा की गई, जिनमें —

🥇 प्रथम स्थान: सुहैल

🥈 द्वितीय स्थान: चुनमुन

🥉 तृतीय स्थान: ईशिका धीमान

सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, अन्य प्रतिभागी छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prizes) देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

About The Author