January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएलएमएस महाविद्यालय में राहुल बने मिस्टर फेयरवेल और आकृति बनी मिस फेयरवेल

नवल टाइम्स न्यूज़, 30 दिसंबर 2022 : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपने 3 वर्ष के खट्टे, मीठे व कड़वे अनुभव साझा किए सभी के लिए यह पल बहुत ही भाव भरा था।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं व मेडिकल क्षेत्र में सेवाभाव व निष्पक्षता से कार्य करने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम एस रावत द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की व छात्र छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए कुछ टिप्स दिए व शुभकामनाएं व्यक्त की, उन्होंने प्रो ढींगरा को समन्वयक के रूप में छात्रों के लिए मुख्य भूमिका निभाने के लिए उनकी सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर डॉ धीरेंद्र सिंह डॉ आशीष कुमार डॉ नवीन शर्मा ने छात्र छात्राओं का अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।

About The Author