कोटद्वार (गढ़वाल): देवभूमि उत्तराखंड के खेल इतिहास का सबसे स्वर्णिम अध्याय ‘गढ़वाल कप’ अपने 71वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
आगामी 4 जनवरी से 11 जनवरी तक कोटद्वार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का बिगुल फूंका जाएगा।
यह केवल एक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि 1956 से चली आ रही एक ऐसी परंपरा है जिसने पहाड़ों की प्रतिभा को वैश्विक पहचान दी है।
सेना और खेलों का अटूट संगम: सैंकड़ो खिलाड़ियों ने विगत वर्षों में पाया वर्दी का सम्मान ।
प्रेस वार्ता के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल और अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने भावुक होते हुए बताया कि गढ़वाल कप उत्तराखंड के युवाओं के लिए ‘करियर की संजीवनी’ बन चुका है।
“पिछले वर्ष की प्रतियोगिता के दम पर 24 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भारतीय सेना में अपनी जगह बनाई है। सेना, उत्तराखंड पुलिस, पैरामिलिट्री और रेलवे में आज जो हमारे खिलाड़ी सेवाएं दे रहे हैं, उनके कौशल को तराशने की नींव इसी कोटद्वार की मिट्टी में रखी गई थी।”
मैदान पर उतरेगी देश की ‘फुटबॉल क्रीम’
इस बार का मुकाबला कांटे का होने वाला है। टूर्नामेंट में 12 सबसे प्रतिष्ठित टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं:
* घमासान: गत विजेता 16वीं गढ़वाल राइफल्स और उपविजेता देहरादून सिटी के बीच फिर से श्रेष्ठता की जंग दिखेगी।
गढ़वाल हीरोज कार्बेट एफसी और जैसी टीमें, जिनके खिलाड़ी I-League जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंचों पर खेलते हैं, इस बार कोटद्वार के दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
उत्तराखंड पुलिस
दिल्ली फुटबॉल क्लब, पंजाब , चंडीगढ़ , हरियाणा , और राजस्थान से जैसी टीमें मैदान में पसीना बहाएंगी।
नशे के विरुद्ध ‘गोल’: युवाओं को नई दिशा देने का संकल्प
संस्था के सचिव सुनील रावत ने कहा, “आज जब युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं, तब गढ़वाल कप उन्हें अनुशासन और राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि कोटद्वार का हर युवा फुटबॉल के मैदान से जुड़कर अपने और अपने प्रदेश का नाम रौशन करे।”
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था के अध्यक्ष अरुण भट्ट, आयोजक सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल, वीरेंद्र रावत अध्यक्ष, हरीश वर्मा उपाध्यक्ष जिला फुटबॉल एसोसिएशन पौड़ी, सुनील सचिव जिला फुटबॉल एसोसिएशन, गोपाल जसोला सहसचिव ,सहसचिव सिद्धार्थ रावत, ऋतिक नेगी , अतुल भट्ट स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था, मनीष भट्ट, सोमू जोशी, सदस्य सुनील रावत सौरभ रावत, पुष्पेंद्र नेगी, दर्शन भंडारी अध्यक्ष फुटबॉल एसोसिएशन कोटद्वार, कोषाध्यक्ष हरीश वर्मा, सहसचिव गोपाल जसोला,
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी सहित सुजल जोशी, ऋतिक नेगी और सिद्धार्थ रावत ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी साझा की। पूरी समिति ने कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों के खेल प्रेमियों को इस ऐतिहासिक 71वें संस्करण का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है।


More Stories
गजा: नव वर्ष में घंटाकर्ण धाम में उमडी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन की मौत
हरिद्वार: निर्मल अखाड़े के संतों ने किया गुरू दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा पुस्तक के लेखकों को सम्मानित