उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आई है, हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम पुत्र मकसूदन को पुलिस ने झांसी में मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि झांसी में पुलिस ने दोनों को मार गिराया। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को काफी दिनों से पुलिस खोजबीन कर रही थी।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों फरार चल रहे थे। एसटीएफ की टीमें पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान झांसी में होने की खबर मिली, जिसके बाद असद और गुलाम तक एसटीएफ की टीमें पहुंची। जिस समय दोनों का एनकाउंटर हुआ, उस समय अतीक अहमद को पुलिस ने नैनी जेल से प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले अतीक अहमद ने अपने बेटे के एनकाउंटर की आशंका जाहिर की थी।
असद और गुलाम पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
वही शूटर गुलाम के परिवार ने गुलाम के शव को लेने से भी इनकार कर दिया है ।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ