हरिद्वार: निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 33-मंगलौर विधान सभा उप निर्वाचन 2024 हेतु मंगलौर विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया संस्थानी (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानी, अर्द्ध निकायों, वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में कार्यारत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु दिनांक 10 जुलाई 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, कोषागार तथा उप-कोषागार भी बन्द रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अविरल प्रक्रिया संस्थानी (उद्योगों), अविरल प्रक्रिया संस्थानी (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानी, अर्द्ध निकायों, वाणिज्यक प्रतिष्ठानों के एचआर, हेड एवं मुख्य संचालकों को आदेश दिये कि वे आदेश का अनुपालन करने हुए मतदान वे कार्यारत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु अर्द्ध निकायों, वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में कार्यारत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश प्रदान करना सुनिश्चित करें।क्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, कोषागार तथा उप-कोषागार भी बन्द रहेंगे।।


More Stories
अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो की हो फोरेंसिक जांच: सुरेश राठौर
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या