उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीती रात एक सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काशीपुर के अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है।
इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे।
देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
इस घटना में आगे की सीट पर बैठे होने के कारण पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए है सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे।
हालांकि तमाम परीक्षण के बाद रात्रि 3:00 बजे अस्पताल से अपने होटल की ओर चले गए।


More Stories
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मुहिम के दूसरे दिन भी हुआ कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत