November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बाढ़ पीड़ितों के लिए परमार्थ निकेतन और सिडकुल एसो. ने बढ़ाया हाथ, एसडीएम को सौंपे 300 राशन के पैकट

हरिद्वार।‌: परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के माध्यम से बुधवार को 300 पैकेट राशन के, एस डी एम पुरन सिंह राणा को सुपुर्द किए । इन 300 राशन के पैकेट जिनमें तेल, चावल, दाल, मसाला, बिस्किट, मोमबत्ती, आदि ज़रूरत का सामान शामिल हैं। ये सभी लकसर के रवाना कर दिया गया।

गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते लक्सर आदि क्षेत्र में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गये है। बाढ़ पीड़ितों के सामने भोजन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है।

शासन प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को परमार्थ निकेतन और सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ़ से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 300 पैकेट राशन के एसडीएम पूरन सिंह राणा के सुपुर्द किया गया।

इस मौके पर अरुण सारस्वत ने कहा कि कठिन स्थिति में हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, और आगे भी ऐसे ही साथ रहेंगे।

About The Author