संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: बाल मंच के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में रामपुर और मुन्धान प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ट्रैक सूट व कलर किट और जो बच्चे स्कूल की मुख्यधारा से अलग हैं उनको पेन पेंसिल्स का वितरण किया गया।
इस उपलक्ष में बाल मंच की अध्यक्ष डॉ. सुमन दिवेदी ने बच्चों को ठंड से बचाव और करोना काल में कैसे अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है पर अपने विचार व्यक्त किए।
बाल मंच के सदस्य मीनाक्षी चौहान, मीनाक्षी खत्री, निरुपमा डंगवाल, और रूबैदा अंसारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज मुन्धान के प्राचार्य आरपी पुरोहित मुख्य अतिथि व संकुल के सीआरसी श्री नीरज कृशाली जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए बच्चों को नए वर्ष में नए नए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया.
इस कार्यक्रम के दौरान श्री विशंभर चौहान रामपुर विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष अजब सिंह चौहान और रामपुर के ग्राम वासी उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज