शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में ‘12 दिवसीय उद्यामिता विकास कार्यक्रम’ का आयोजन दिनांक 27 मार्च से 2025 से किया जा रहा है।
12 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्याथियों, स्थानीय महिलाओं तथा बेरोजगारों में उद्यामिता के गुणों को विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
11 वे दिवस के अवसर पर मुख्य व्याख्यान अजीत सिंह नेगी , पंचम सिंह नेगी एवं श्री जोगेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किए गए।
अजीत सिंह नेगी द्वारा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को स्थापित करने तथा इससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से अवगत करवाया।
पंचम सिंह नेगी द्वारा खेती से जुड़ी उद्यमिता के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि पहाड़ के अधिकतर लोग जानवरों की वजह से खेती न करके यहां से पलायन कर रहे हैं जबकि कुछ तकनीक लगाकर जानवरों को दूर किया जा सकता है तथा पहाड़ों में बहुत अच्छी जैविक खेती की जा सकती है जिससे अपनी उद्यमिता को विकसित किया जा सकता है
जोगेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत व्याख्यान में उद्यमिता को विकसित करने के गुण, उधमिता से उत्पन्न चुनौतियां को दूर करने आदि पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज की छात्रा वर्षा को मिली प्रतिष्ठित INSPIRE फेलोशिप
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण