श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में आज दिनांक 26 नवम्बर, 2025 को संविधान दिवस, एवं युवा संसद (तरुण सभा) का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मागदर्शन में सर्वप्रथम वंदे मातरम् गीत गाया गया तद्पश्चात संविधान दिवस का आयोजन किया गया, प्रभारी प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना एक दर्पण है जो स्वतंत्रता समानता एवं भ्रातृत्व की भावना की प्रेरणा से नागरिको को प्रेरित करती है
युवा संसद (तरुण सभा) के नोडल अधिकारी श्री कृष्णपाल सिंह ने युवा संसद में कर रहे प्रतिभागियों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन किया तथा कहा की संसद का आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राजनीतिक चेतना का विकास करना है।
इस कार्यक्रम में तरूण सभा में लोकसभा अध्यक्ष- नीकिता एम० ए० प्रथम सेमेस्टर, प्रधानमंत्री अनीशा शाह बी०ए० पंचम सेमेस्टर रक्षा मंत्री सुशील कुमार बी०ए० पंचम सेमेस्टर,गृह मंत्री सृष्टि नेगी बी एस०सी० तृतीय सेमेस्टर, वित्त मंत्री रेणुका राणा बी० एस० सी० तृतीय सेमेस्टर, प्रतिपक्ष – देवयानी बी०एस०सी० तृतीय सेमेस्टर एवं छात्र-छात्राएं माननीय सांसद की भूमिका में रहे।
76 वांं संविधान दिवस तथा संविधान की प्रासंगिकता पर विस्तार से वर्णन श्री रमेश चन्द्र (असिस्टेंट प्रोफेसर) राजनीति विज्ञान ने किया, इस अवसर पर महाविधालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
गजा: शिखर स्कालर्स ऐकडमी का वार्षिकोत्सव समारोह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न
प्रदेश की जनता को है ऑडियो वीडियो की सत्यता जानने का अधिकार-जन अधिकारी पार्टी जनशक्ति
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन