December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में हुआ “मानव व्यवहार एवं मनोवैज्ञानिक मुद्दे” पर एक संगोष्ठी का आयोजन

Img 20231020 200306

आज दिनांक 20.10.2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि , रुद्रप्रयाग में महाविद्यालय के IQAC और एंटी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वाधान में ज्वाइन फॉर स्माइल संस्था द्वारा “मानव व्यवहार एवं मनोवैज्ञानिक मुद्दे” पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ सागर कश्यप ने बिहेवियर काउंसलिंग के संबंध में जानकारी दी।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजना फर्सवान ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।

एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ दलीप सिंह द्वारा नशा उन्मूलन की जानकारी दी गई और कहा कि नशा जीवन में तनाव और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ कनिका बड़वाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्वॉइन फॉर स्माइल संस्था की तिथि बनर्जी , महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author