November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय खाड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल के द्वारा कराया गया।

क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से आज़ के युवा वर्ग विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह संदेश देना कि नशामुक्त समाज केवल एक आकांक्षात्मक लक्ष्य नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के साथ -साथ देश के विभिन्न समुदायों के विकास के लिए एक आवश्यकता है। युवा वर्ग को नशे से बचाकर युवा शक्ति का एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहयोग दे।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ ईरा सिंह नके साथ -साथ डॉ शनव्वर, डॉ सीमा पाण्डेय, श्री रघुवीर, आशीष पुंडीर, मनीषा, मीनाक्षी, बबिता, श्वेता, आँचल, सिमरन आदि छात्रों ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली।

About The Author