November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्यूड़: नव- उद्यमियों ने प्रारम्भिक व्यावसायिक योजना तैयार करने हेतु एकत्रित की जानकारियां

Img 20240317 Wa0030

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल के छात्र- छात्राओं ने देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सातवें दिन प्रारंभिक व्यवसाय योजना तैयार करने हेतु थत्यूड़ बाजार का सर्वेक्षण कर इकट्ठा की आवश्यक जानकारियां ।

देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के सातवें दिन नव उद्यमियों ने थत्यूड़ में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की प्रशिक्षक श्रीमती निर्मला चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग व्यवसायियों के साथ उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी एकत्रित की।

जिसमें मुख्य रुप से लोगों की मांग, वस्तुओं की आपूर्ति के स्रोत, सम्भावित खरीदार, ग्राहक की ब्रान्ड निष्ठा, प्रत्येक दिन की आमदनी, व्यवसाय हेतु बैंक से ऋण, मशीनरी आदि बिन्दुओं को शामिल किया गया।

नव उद्यमियों का बाजार सर्वेक्षण के दौरान उपभोक्ता एवं उनका क्रय मानदंड व क्रय शक्ति, बिक्री मूल्य, आपूर्ति व्यापारी तथा उत्पाद निर्माताओं की जानकारी जुटाना भी था।

इसके लिए सभी छात्र छात्राओं के बाजार सर्वेक्षण के लिए छोटे-छोटे समूह बनाये गये।

इस कस्बे में होटल, होमस्टे, दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं के जनरल स्टोर, सब्जियों तथा फलों की दुकानें, फोटोस्टेट व पुस्तक भंडार, डेरी व्यवसाय, वस्त्र भंडार व जैविक खाद्य उत्पादों आदि की अपार संभावनाएं है।

सभी नव- उद्यमियों ने अपनी प्रारम्भिक व्यावसायिक योजना तैयार करने हेतु जानकारियां एकत्रित की।

About The Author