November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय देवप्रयाग छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने जारी की प्रत्याशी की सूची

Img 20231103 220806

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आगामी 07 नवंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) देवप्रयाग महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित पूरे पैनल को छात्रसंघ चुनाव लड़ाएगा।

एबीवीपी ने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, गौरव सिंह को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया हैं, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर )पद पर अरविंद रावत, उपाध्यक्ष वंदना रावत, महासचिव अक्षरा कोटियाल, कोषाध्यक्ष शिवानी सजवाण , सहसचिव अमीषा चौहान को मैदान में उतारा हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाए जाने पर गौरव सिंह ने संगठन का आभार जताया हैं, कहा कि सदैव छात्रहितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे, और कॉलेज के विकास के लिए काम करेंगे।

SDSUV महासंघ कोषाध्यक्ष नवीन कुमार के सभी को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की वर्षभर की मेहनत , सक्रियता और संघर्ष को देखते हुए उनके सामने कोई दूसरा छात्र संगठन नही दिख रहा हैं।

महाविद्यालय देवप्रयाग के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक रावत ने एबीवीपी के सभी अधिकृत प्रत्याशियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About The Author