December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून मे हरेला पखवाड़े का शुभारंभ

आज दिनांक 16/07/2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून मे नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोबर रेंजर और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान मे हरेला पखवाड़ा (16 जुलाई-23 जुलाई 2025) का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा गुडहल के पोधे के रोपण से की गई,

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरेला पर्व, जिसका की कर्म वाक्य “एक पेड़ मां के नाम ” है बरसात के मौसम में हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व सम्पन्नता एवं पर्यावरण को समर्पित है हमें पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण को महत्व देना चाहिए ।इस अवसर पर लगाए गए पौधे को गोद लेकर हम सभी पर्यावरण को सरंक्षित करने मे भागीदार बनेगें।

नमामि गंगे प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने कहा कि आज प्राचार्य सर की अध्यक्षता मे रोपित कर गोद लिए गए शांति, समृद्धि और हरियाली के प्रतीक,सिर्फ प्रतीक ही न रहे अतः इन पौधो की हम सभी नियमित देखभाल भी करेंगें जिससे भविष्य मे हमारा महाविद्यालय पर्यावरण दृष्टिकोण से हरियाली का प्रतीक बनने मे अग्रसर रहे ।

इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाॅई ने कहा कि “हरेला” उत्तराखंड का एक लोकपर्व, जो सावन के आने का संदेश है, इस वर्ष ” एक पेड़ मां के नाम ” जरुर लगाए, हम सभी आने वाले वर्षो मे उनके लहलहाने की कामना करते हैं, हरेला पर्व पारंपरिकता से ओतप्रोत है और इसका सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व भी बहुत है।

सदस्य डॉ श्रुति चौकियाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए कि यह शिव और पार्वती के विवाह के अनुष्ठान के साथ-साथ, ईश्वर से भरपूर फसल और समृद्धि की कामना करने वाले लोगों की आस्था और प्रार्थना का प्रतीक है।तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण कर हरेला पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

महाविद्यालय परिसर में ऑवला, कनेर, केशिया, टिकोमा, गुडहल, गुलाब, अमलतास इत्यादि के पौधे रोपे गए।

About The Author