संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा जीव विज्ञान के प्रवक्ता रहे कल्याण सिंह रावत को मैती आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदमश्री सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उनसे उनके निवास पर शिष्टाचार भेंटकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने उनको बधाई देते हुए कहा कि कल्याण सिंह जी ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी सौगात मैती आंदोलन के जरिए लोगों को धरती पर पेड़ों और जंगलों की उपयोगिता का एहसास कर दिलाया। 90 के दशक में वृक्षारोपण की असफलता ने मन में एक नया विचार दिया मैती और यह विचार आज मां के आंगन से लेकर सात समुंदर पार तक अपनी चमक बिखेर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैती आंदोलन को भी सराहा। कल्याण सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया यह आंदोलन वास्तव में अति सुंदर एवं सराहनीय है।
इस अवसर पर कल्याण सिंह ने संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, जितेंद्र डंडोना का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। कहा कि मेरे लिए बड़े हर्ष की बात है कि आप मुझे मिलने मेरे निवास पर आए और मुझे ये सम्मान दिया। मेरे द्वारा किए गए इस आंदोलन ने जन जन को जागरूक किया और सभी ने इसकी सराहना की। मैं देश के प्रत्येक व्यक्ति से अपील करता हूं कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस आंदोलन से जुड़े और इस परंपरा को आगे बढ़ाएं।


More Stories
व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनायी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती
हरिद्वार: महाविद्यालय चुड़ियाला में स्व० श्री इंद्रमणि बडोनी के100वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित
हरिद्वार: किडजी स्कूल फेरूपुर में हुआ गैलरी वॉक कार्यक्रम का आयोजन