आज दिनांक 7 फरवरी 2014 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में उपभोक्ता मंच के तत्वावधान मैं उपभोक्ता जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा स्टॉल लगाकर बहुत ही सरल तरीकों द्वारा मिलावट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चैहान ने छात्राओं के प्रयास को सराहते हुए कहा कि हमें एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए तथा खाने पीने की सामग्री में मिलावट के खिलाफ कदम उठाना चाहिए क्योंकि यह हमारी सेहत के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है।
उपभोक्ता मंच प्रभारी प्रो0 पुनीता श्रीवास्तव, प्रो0 श्रुति अग्रवाल एवं डॉ. धर्म सिंह मीणा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने भाग लिया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. प्रेरणा शर्मा, डॉ. रेनू शर्मा, डाॅ सपना कोतरा, डॉ. मीरा गुप्ता, डॉ. हिमानी सिंह, डॉ. बिंदु चतुर्वेदी, डॉ. सुनीता शर्मा , डाॅ बबिता सिघंल, डॉ सोमवती शर्मा, सहित समस्त संकाय सदस्यों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उपभोक्ता मंच प्रभारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी दिनांक 7 एवं 8 फरवरी 2024( 2 दिनों) तक लगाई जा रही है।


More Stories
हरिद्वार: होटल भागीरथी मेें होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम को प्रबंधन ने किया रद्द,
पीएलएमएस महाविद्यालय ऋषिकेश परिसर के छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान धाम का शैक्षिक भ्रमण
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मुहिम के दूसरे दिन भी हुआ कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण