शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमण्डल) टिहरी गढ़वाल मे 75 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र दिवस की शुभ बेला पर प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड से प्राप्त संदेश को महाविद्यालय समारोहक श्रीमती सीमा द्वारा पढ़ा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय मे शौर्य दीवार के समक्ष प्रभारी प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि, प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ (PTA) के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सजवाण रहे। आज के इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
कोटा: गुरु नानक हाऊसिंग में तीन दिवसीय श्री राम महिमा एवं आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का शुभारंभ
हरिद्वार: कांग्रेस पदाधिकारियों ने की वायरल ऑडियो क्लिप की सत्यता सामने लाने की मांग
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की खड़खड़ी इकाई की कार्यकारिणी घोषित, आशीष गोस्वामी बने अध्यक्ष