शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के निर्देशन मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर समस्त प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों द्वारा अमर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से कहा कि हम सभी को देश के अमर शहीदों के बलिदानों को याद रखते हुए देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में अपना सहयोग देना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

समारोहक श्रीमती सीमा द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा, उत्तराखंड की ओर से प्रेषित संदेश वाचन कर छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author