November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय कमांद में बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया

राजकीय महाविद्यालय कमांद में जनजातीय गौरव दिवस बड़े उत्साह तथा धूमधाम के साथ मनाया गया दिनांक 15 नवम्बर 2025 में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर गौरी सेवक के निर्देशन में किया गया जिनके नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर सांस्कृतिक चेतना और उमंग से भर गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफाली शुक्ला द्वारा किया गया उन्होंने जनजातीय,सांस्कृतिक,परम्परा और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, छात्र/छात्रआओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतिभागियों ने जन जातीय नायकों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला प्रति भागियो का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया निर्णायक मण्डल के अंतर्गत डॉ राकेश नौटियाल,तथा डॉ नीना ने प्रमुख भूमिका निभाई तथा प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों कि सराहना की

महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता में विजय हुए विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की गई तथा सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई प्राचार्या महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि जन जातीय गौरव दिवस भारत की आदि वासी परंपराओं एवं सांस्कृतिक योगदान को सम्मान देने का पर्व है हमारे इतिहास में भगवान बिरसा मुंडा,रानी दुर्गा वती,तन्त्या भील जैसे महापुरुष प्रमुख है

यह दिवस उनके साहस और बलिदान को राष्ट्रीय याद में शामिल करने का अवसर है क्रयक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों तथा कार्मिको को जन जातीय समुदाय की सांस्कृतिक पहचान का सम्मान करने हेतु संकल्प दिलाया गया

कार्यक्रम में डॉ बीना रानी,केदार नाथ भट्ट,सोहन सिंह रावत,सत्येंद्र डोभाल आदि भी उपस्थित रहे

About The Author