January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की टीम ने चतुर्थ बार विश्वविद्यालय चैंपियन ट्रॉफी को किया अपने नाम

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय टिहरी गढ़वाल अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग (2025-2026) दिनांक 7 नवंबर 2025 को डॉ शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित किया गया।

जिसके अंतर्गत क्वार्टरफाइनल खेले गए ।

डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय के कोटद्वार का मुकाबला पी कॉलेज डाकपत्थर के मध्य खेला गया ।

जिसमें विगत तीन बार की चैंपियन टीम

डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय के कोटद्वार के खिलाड़ियों ने अपने अजेय रथ को बरकरार रखते हुए 7/0 से अपनी विपक्षी टीम को इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया ।

पहले ही हाफ में शुरुआती क्षणों में 2 मिनट में तनिष्क ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया । इसी क्रम को जारी रखते हुए 6 मिनट में पेनल्टी में कोटद्वार टीम के अंकित ने दूसरा गोल किया ।

7 वे मिनट में सूरज ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर पाने में कामयाब रहे ।फिर 19 वे मिनट में सुमित ने अपनी टीम के लिए चौथा गोल किया ।

दूसरे हाफ के 25 वे मिनट में तनिष्क ने अपना दूसरा गोल कर किया और अपनी टीम को 5 /0से बढ़त दिलाई। इसके तुरंत बाद 27 वे मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए अपनी टीम के लिए 6 वा गोल कर पाने में कामयाब रहे।

ओर 32 वे मिनट में अंकित ने अपनी टीम के लिए 7 वा गोल कर अपनी टीम 7/0 की विशाल बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई ।

इसी के साथ पी जी कॉलेज कोटद्वार की टीम पी जी कॉलेज डाकपत्थर को 7/0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

दूसरे क्वार्टर फाइनल भक्त दर्शन पी जी कॉलेज जयहरीखाल एवं जसपाल राणा कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया ।

जिसमें जसपाल राणा ने 2/0 से जयहरीखाल की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

जयपाल राणा से 23 वे मिनट अंशु ने पेनल्टी शूट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया ।

34 वे मिनट में साकेत ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया ।

ओर अपनी टीम को 2/0 से जीत दिला कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

इसके बाद पहला सेमीफाइनल

डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय के कोटद्वार एवं हिमालयन इंस्टीट्यूट देहरादून के बीच खेला गया ।

कोटद्वार टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहले हॉफ में सुमित ने 10 वे मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया ।

उसके बाद शानदार खेल खेलते हुए 16 वे मिनट में श्रवण ने दूसरा गोल कर दिया ।

दूसरे हाफ में 46 मिनट में आयुष ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल मार कर के अपनी टीम को 3/0 की अजेय बढ़त दिलाई ।

49 वे मिनट सुमित ने अपना दूसरा गोल मार के अपनी टीम के लिए चौथा गोल कर अपनी टीम को 4/0 से जीत दिला कर फाइनल में प्रवेश करवाने में कामयाब रहे ।

वहीं आज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पी कॉलेज ऋषिकेश एवं जसपाल राणा के बीच खेला गया ।

जिसमें खेल अतिरिक्त समय के बाद पेनल्टी शूट आउट में गया ।

ओर जशपाल राणा देहरादून के खिलाड़ियों ने 5/3 से इस मुकाबले को अपने नाम किया ।

ओर अपनी जगह प्रतियोगिता के दौरान फाइनल में बनाई ।

फाइनल खिताबी भिड़ंत डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय के कोटद्वार एवं जशपाल राणा देहरादून के मध्य खेला गया ।

जिसमें कड़े मुकाबले में दूसरे हाफ में कोटद्वार की टीम ने अपनी टीम के लिए निर्णायक गोल सूरज पुंडीर ने किया ।

एवं जशपाल राणा की टीम को 1/0 से हराकर कोटद्वार की टीम ने चतुर्थ बार विश्वविद्यालय चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम किया ।

आज का समापन कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो बसंतिका कश्यप , सुनील रावत अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच ,श्याम सिंह डांगी, जिला खेल अधिकारी कोटद्वार स्टेडियम

श्री देव सुमन क्रीड़ा प्रभारी पुष्कर गौड़,कनवघाटी महाविद्यालय से डॉ. अनुराग शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपीश्वर से डॉ. एलम तिवारी, तकनीकी विशेषज्ञ श्री यशपाल ओली, आयोजक समिती के सदस्यों में समारोहक डॉ.जुनीश कुमार,डॉ. सरिता चौहान, डॉ. ऐश्वर्या राणा, डॉ.सुमन सिंह राणा, डॉ. मीनाक्षी वर्मा,

खेल सचिव डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल, सह सचिव डॉ संदीप किमोठी,

मैच निर्णायक साहिल रावत, शिवा, ऋतिक, सुजल, इंद्र , मीडिया से शिवम नेगी ने अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई ।

About The Author

You may have missed