December 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चकराता में 12 दिवसीय “उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित

उत्तराखण्ड राज्य के अति दुर्गम ग्रामीण अंचल में अवस्थित श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविध्यालय चकराता के रूसा हाल में आज दिनांक 27.03.2025 को उत्तराखण्ड राज्य और उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत “12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र की विधिवत शुरुआत महा विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष शरण के संरक्षण में ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की गई।

इस कार्यक्रम में बैंकिंग विशेषज्ञ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरविंद राणा तथा वित्तीय सलाहकार सदस्य के रुप में प्रतिमा चौहान, मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण सिंह चौहान, प्रबंधक, जैविक कृषि कार्य फॉर्म, श्री गिरधर विष्ट,प्रशिक्षक एवं जिला समन्वयक देवभूमि उद्यमिता योजना,देहरादून, डॉ.मंजू अग्रवाल, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक प्रोफेसर आशुतोष शरण ने किया।

अपने प्रारंभिक उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया महाविद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास, रोजगारपरक शिक्षा, एवं कौशलयुक्त ज्ञान प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं साथ ही उत्तराखंड शासन तथा उच्च शिक्षा विभाग के ऐसे समस्त कार्यक्रम जिससे छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कराया जा सके, को ससमय संपन्न कराने में महा विद्यालय हमेशा तैयार हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जैविक कृषि फॉर्म चकराता श्री नारायण सिंह चौहान नहीं अपने अनुभवों को छात्र छात्राओं से साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार कोई भी व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितियां वातावरण एवं स् थिति के होते हुए भी अपनी मेहनत तथा संबंधित विषय का ज्ञान अर्जन करके एक उद्यमी के रूप में अपने आपको स्थापित कर सकता है ।इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये उनके द्वारा ये बताया गया कि वर्तमान युग में बिना रासायनिक उर्वरक का प्रयोग किए हुए जैविक उर्वरकों द्वारा कृषि कार्य हेतु एक उन्नत व्यवस्था अपनाकर अपना एक अलग पहचान बनाई जा सकती है और साथ ही इस कार्य में अन्य लोगों को भी आप रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

इसी क्रम में शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सी अरविंद चौहान के द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी अपना स्वरोजगार अथवा उद्यम स्थापित करना है या उद्यमी के रूप में अपने आप को बनाना है तो इसके लिए वित्तीय मदद हेतु बैंक किस तरीके से अलग अलग स्कूल स्कीम के तहत जो कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही है आपको सहायता कर सकती है और आपको उद्यमी बनने में मदद कर सकती हैं।

अंत में डॉक्टर मंजू अग्रवाल नोडल अधिकारी देवभूमि उद्यमिता की योजना सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही आगामी कार्यक्रम एवं दिनों में प्रशिक्षक देवभूमि नोडल उद्यमिता योजना के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

आज के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महा विद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ साथ महा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं एवं भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

About The Author