January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चिनियालीसौड़ नैनबाग के तत्वाधान में किया एमओयू पर हस्ताक्षर

दिनांक 25 अगस्त 2023 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग ने एक दिवसीय कार्यालय का आयोजन किया जिसका विषय ई कंटेंट एवं ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता था।

कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ ने उक्त विषय पर समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभाव द्विवेदी ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जाए ।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस आने के बाद शिक्षा प्रदान करने के तरीकों में एक बड़ा बदलाव आया है l ई-लर्निंग यानी डिजिटल माध्यमों से शिक्षण सामग्री को ग्रहण करना जिसमें वेब आधारित लर्निंग, मोबाइल आधारित लर्निंग, कंप्यूटर आधारितलर्निंग इत्यादि शामिल है।

इस एमओयू का मूल उद्देश्य है कि छात्रों को एक सुदृढ़ प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो जिसमें वह अपने विषय में महारत हासिल कर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के मीडिया संयोजक डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

About The Author