December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में मानव श्रृंखला बना कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एंट्री ड्रग क्लब के तत्वावधान में दिनांक 21 जुलाई 2023 को मानव श्रृंखला बनाकर छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश दिया ।

महाविद्यालय के परिसर में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश देकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि अगर इस खतरनाक समस्या के प्रति छात्र छात्राएं जागरूक होंगे तो आने वाले समय में नशा करने वालों की संख्या में जरूर कमी होगी क्योंकि छात्र समाज का आईना होते हैं ।

साथ ही महाविद्यालय के एंटी डॉट क्लब के संयोजक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस खतरनाक बुराई से वर्तमान समाज को बचाने एवं इसकी वजह से होने वाली घातक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं ने 100 मीटर की मानव श्रृंखला बनाकर नशे के खिलाफ प्रभावी संदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ कुलदीप, डॉआलोक, डॉ कृष्णा डबराल, डॉ दीपक, डॉ खुशपाल, डॉ आराधना, डॉ मोनिका, डॉ कपिल सेमवाल, स्वर्ण सिंह गुलेरिया, संगीता थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author