आज दिनांक 6 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विषय के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार थे। उन्होंने समान नागरिक संहिता विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि समान नागरिकता अर्थात यूनिफॉर्म सिविल कोड सामाजिक मामलों से संबंधित कानून होता है जो सभी पंथ के लोगों के लिए विवाह, तलाक, भरण पोषण, विरासत व बच्चा गोद देने आदि में समान रूप से लागू होता है।
इसमें अलग-अलग पंथ् के लिए अलग-अलग सिविल कानून न होकर एक समान नागरिक संहिता का पालन किया जाता है।
तत्पश्चात एजुकेशन विषय के प्राध्यापक डॉक्टर कुलदीप कुमार ने समान नागरिक संहिता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया ।
इसी क्रम में छात्राओं में ज्योति, नंदिनी, शालिनी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किया अंत में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, धर्म के आधार पर भेदभाव काम करने और कानूनी प्रणाली सरल बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय थत्युड में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का हुआ आयोजन
हरिद्वार: सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन में बैठक आयोजित
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन