राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को सांस्कृतिक विभाग द्वारा दीपावली के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की गई । रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर और बीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रतियोगिता में 7 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें बी ए तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान अंकित भट्ट और कृतिका, द्वितीय स्थान कोमल सकलानी और अर्चिता नेगी ,तृतीय स्थान पर दो टीमें रही, जिसमें श्वेता ममगई और श्वेता तथा रॉबिन रहे।
बी ए प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान दो टीमों द्वारा प्राप्त किया गया, जिनमें यशोदा ,विजयलक्ष्मी ,अमिता तथा सपना रहे, वहीं द्वितीय स्थान दीना और करीना को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर माधुरी मैम, राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉक्टर दिलीप सिंह तथा अंग्रेजी विभाग प्रभारी कुमारी सोनम द्वारा किया गया।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ भारती कनौजिया द्वारा किया गया ,जिसमें महाविद्यालय के कर्मचारी बंधु तथा छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया गया।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप