November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने पर्यटन स्थल चिरबिटिया में की ट्रैकिंग

आज दिनांक 6 जनवरी 2024 दिन सोमवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी के निर्देशन एवं डॉ भारती संस्कृत विभाग अध्यक्ष नोडल ऑफिसर नेचर गाइड एवं एडवेंचर गाइड कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर के नेतृत्व में, नेचर गाइड एवं एडवेंचर गाइड के प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं को जखोली ब्लॉक के उत्कृष्ट पर्यटन स्थल चिरबिटिया में ट्रैकिंग करवाई गई।

जहां पर उन्हें विभिन्न प्राकृतिक वनस्पति पौधों विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां और पर्वतों के बारे में व विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी जो प्रत्येक वर्ष चिरबिटिया में आते रहते हैं उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा साहसिक और एडवेंचर से संबंधित विभिन्न प्रकार के कौशल भी सिखाए गए।

इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री नीरज वशिष्ठ श्री रणवीर सिंह भंडारी छात्र-छात्राएं जिनमें मुख्य रूप से अंकिता भट्ट,सागर कुमार, कोमल, ज्योति, यशोदा ,अमृता, प्रीति नेगी, आरती सजवान ,सिमरन ,कल्पना, कृतिका , कंचना, प्रीति ,प्रेरणा कोमल सकलानी , अनीशा राणा शिवानी अर्चिता नेगी आदि छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

About The Author