November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस 

राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी नैनीताल के आदेशानुसार दिनांक 6 नवंबर 2025 से दिनांक 9 नवंबर 2025 तक उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सांस्कृतिक समिति एवं यूथ रेड क्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया।

आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता,एकल गायन प्रतियोगिता, सामूहिक गायन प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

दिनांक 9 नवंबर 2025 को महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री हयात सिंह राणा जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं राज्य उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, श्री सुरेंद्र दत्त सकलानी जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आमंत्रित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आदरणीय डॉ देवेश चंद्र जी द्वारा की गई। कार्यक्रम का निर्देशन वरिष्ठ प्रोफेसर और राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी आदरणीय डॉ. नंदलाल जी द्वारा किया किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेड क्रॉस इकाई के प्रभारी डॉ. सुभाष कुमार और सांस्कृतिक विभाग की प्रभारी डॉ. भारती जी एवं कार्यक्रम में मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहे डॉ. विकास शुक्ला जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने उत्तराखंड राज्य के निर्माण, निर्माण के उद्देश्यों, एवं हमारे राज्य ने जो विकास किया है और विकास की जिस दिशा में हमारा राज्य जा रहा है, उस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और यह कामना की गई कि हमारा प्यारा राज्य उत्तराखंड राज्य दिन दूनी और रात चौगुनी उन्नति करें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. कपिल जी, डॉ. दलीप सिंह जी, डॉ. बीना शर्मा जी, कार्यालय से श्री टीकाराम चमोली जी, श्री करण सिंह पंवार जी, श्रीमती पूनम रावत जी, श्री महावीर लाल जी,श्री अनिल कुमार जी, श्री कैलाश सिंह बुटोला जी, छात्र संघ परिवार से छात्र संघ अध्यक्ष गुरु प्रीतम प्रकाश, छात्र संघ उपाध्यक्ष अमित कुमार, छात्र संघ कोषाध्यक्ष आयशा नेगी, छात्र संघ महासचिव शीतल नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमारी खुशबू और भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल रहा।

About The Author