January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन ऊंची कूद, खो-खो, कैरम, शतरंज, रस्सी -कूद प्रतियोगिता
का अयोजन किया गया।

कैरम प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सपना प्रथम, आरती रांगर द्वीतीय, एवम उपासना तृतीय। बालक वर्ग में विवेक प्रथम, अमित द्वितीय, व सुभम तृतीय।

शतरंज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आरती प्रथम, सपना द्वितीय, व कृष्णा तृतीय। बालक वर्ग में आयुष सजवान प्रथम, आयुष रावत द्वितीय, एवम् गौरव नोटियाल तृतीय। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आरती रांगर प्रथम व बालक वर्ग में सन्तोष प्रथम।

कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के प्रभारी डा0 राजेश सिंह सदस्य डा0 संगीता कैंतुरा, डा0 संगीता सिदोला वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 पंकज पांडेय, डा0 ,डा0 संदीप कश्यप, डा0 अखिल गुप्ता,डा0 बिट्टू सिंह,डा0 रवि चंद्र, डा0 नीलम प्रहरी। डा0 अंचला नौटियाल,, डा0 निलांजना राजपूत, डा0 उमा पपनोई, महावीर सुभाष, सतपाल, तेग सिंह, राजेन्द्र व गोपाल एवम छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत सहित सभी पदाधिकारी व महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author