राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ0 संदीप कश्यप के मार्गदर्शन में एन0 एस0 एस0 इकाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी एन0 एस0 एस0 डॉ0 संगीता केंतुरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए बताया कि राष्ट्र की सेवा ही परम धर्म है साथ एन0 एस0 एस0 के प्रतीक चिह्न के बारे में बताया।
महाविद्यालय की सीनियर छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। प्रभारी प्राचार्य डॉ0 संदीप कश्यप ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एन0 एस0 एस0 टीम को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील की कि राष्ट्रीय सेवा योजना में अधिक से अधिक जुड़े ।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं द्वारा श्रम दान कर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन