November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में संविधान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन

आज दिनांक 26.11.2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग , टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ नर्वदेश्वर शुक्ला की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डॉ ओमप्रकाश द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम डॉ ओमप्रकाश द्वारा सभी शिविरार्थियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए संविधान दिवस की पृष्ठभूमि , संविधान के स्वरूप एवं महत्व से अवगत कराया गया ।

इसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने ‘प्लास्टिक मुक्त भारत ‘ के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देते हुए प्लास्टिक की बोतलों, रेपर , पॉलीथिन इत्यादि को एकत्र कर उनका उचित निस्तारण किया।

About The Author