November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में 12 सितम्बर को होगा करियर काउंसलिंग एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन

नरेंद्रनगर, 11 सितम्बर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में 12 सितम्बर 2025 को करियर काउंसलिंग एवं स्किल डेवलपमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्या प्रो. (डा.) जानकी पंवार तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला राणा (प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय नरेन्द्रनगर) होंगी। कार्यक्रम का समन्वयन संयोजक डॉ. संजय कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान करना, उनके जीवन कौशलों का विकास करना तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता करेंगे।

About The Author