November 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में एंट्री ड्रग कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ,पौड़ी गढ़वाल में एंट्री ड्रग कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई और साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा ई- शपथ फॉर्म भरकर प्रमाण पत्र भी डाउनलोड किए गए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ.तनुजा रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि युवा वर्ग होने के नाते उन्हें नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखनी चाहिए और आसपास के समाज में भी इससे जुड़ी जागरूकता फैलानी चाहिए।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने गांव में भी इससे जुड़ी जानकारी एवं जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र धीरज रतूड़ी तथा छात्रा स्नेहा भंडारी द्वारा भी युवाओं में बढ़ते ड्रग के चलन को लेकर अपने-अपने व्याख्यान में चिंता प्रकट की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About The Author