November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में विभागीय परिषद का गठन

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य डा. अनुरोध प्रभाकर एवं विभागाध्यक्ष डॉ बबीत बिहान के नेतृत्व में विभागीय परिषद समाजशास्त्र का गठन हुआ। जिसमें प्रभारी प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं से शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि कैसे हो इस बारे में चर्चा की गई।

शिक्षा ज्ञान, कौशल और मूल्यों को प्राप्त करने की प्रक्रिया है यह हमे अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है यह औपचारिक, अनौपचारिक व स्व शिक्षा से सीखी जाती है शिक्षा समाज में सकारात्मक योगदान करने और एक अच्छा नागरिक बनने में योगदान करती है।

विभागीय परिषद में अध्यक्ष पद- कु. सलोनी, उपाध्यक्ष कु. प्रीति, सचिव श्री प्रियांशु, सह सचिव कु. अंशिका, कोषाध्यक्ष कु. शीतल को बनाया गया। कक्षा प्रतिनिधि में कु. खुशबू, कु. नंदनी कु.समीक्षा, श्री प्रियांशु, कु. पिंकी को बनाया गया।

समाजशास्त्र विभाग के कार्यों में गुणवत्ता के लिए छात्र/छात्राओं की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए इस पर भी चर्चा हुई तथा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य समाज और संस्कृत विषय पर सभी छात्र छात्राओं को निबंध लिखने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर डॉ. अरविंद, डॉ.पुष्पा व डॉ गोविंद ने भी सहयोग किया।

About The Author