आज दिनांक 15 नवंबर 2025 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में युवा संसद (तरुण सभा) कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी राजनीति विज्ञान की प्रोफ़ेसर, सुश्री रीना ने विद्यार्थियों को युवा संसद (तरुण सभा) कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने भारतीय संदर्भ में लोकतंत्र का महत्व बताते कहा की किस प्रकार देश के विकास में युवा अपनी सहभागिता कर सकते है। उन्होंने कहा कि युवा संसद (तरुण सभा)आगामी भविष्य की तैयारी के लिए युवाओं को एक मंच प्रदान करता है । युवा संसद (तरुण सभा) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे यथा:-
-विद्यार्थियों मे संसदीय कार्यवाही की समझ विकसित होगी ।
-संसदीय प्रक्रियाओं के अभ्यास से उनमें सार्वजनिक मुद्दों को समझने की समझ विकसित होगी ।
-सार्वजनिक मुद्दों पर बहस करने से निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी ।
-उनमें वाकपटुता,आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों के साथ-साथ सहिष्णुता तथा अनुशासन की भावना का भी विकास होगा । इसी क्रम में
प्राचार्य महाविद्यालय ने अपने संबोधन मे छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष भी रीना मैडम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा उक्त कार्यक्रम मे प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था ।जिसमें ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा तनीषा गुसाईं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ।
इस वर्ष आप सभी रीना मैडम तथा समिति के सदस्यों के मार्गदर्शन में अच्छी तैयारी कर जिला स्तर पर अपना स्थान बनायें मैं आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ,इसी के साथ उन्होंने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम युवाओं को संसदीय प्रक्रिया को समझने और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता हैं ,जो सभी युवाओं के सर्वांगीण विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.एम. एस.पंवार एवं डॉ अनीता चौहान ने भी छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में समिति के सदस्यों सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे ।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार