November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌में शिक्षक अभिभावक संघ का हुआ गठन

आज दिनांक 20.11.2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर में प्राचार्य कक्ष में अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी के साथ एक बैठक आहूत की गई।

जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रतिभा किया। जिसमें सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य के संरक्षण में निम्न पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रीति नैथाणी, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र नरवाल, सचिव पद पर महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान प्रभारी प्रो. यतीश वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष पद पर किशन सिंह नेगी, उपसचिव अमन सिंह राणा तथा अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

साथ ही उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह पंवार, प्रो. जी.सी डंगवाल, डॉ कविता काला, डॉ डिम्पल भट्ट, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ रामचंद्र नेगी, डॉ. सुमन गुसाईं, डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ लीना रावत, डॉ कपिल सेमवाल , एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद साह ने किया।

About The Author