धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल
नरेंद्रनगर, 8 नवंबर। राज्य स्थापना की रजत जयंती के शुभ अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रणिता नंद के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज फोदनी के नेतृत्व में पोस्टर/चार्ट स्लोगन एवं ऐपण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर प्रणिता नंद द्वारा अपने संबोधन में उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर/ चार्ट एवं स्लोगन का अवलोकन किया और साथ ही छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश और प्रदेश का भविष्य होता है इसलिए मैं अपने सभी युवाओं छात्र-छात्राओं से अपील करती हूं कि वह अपने प्रदेश की उन्नति में अपना सक्रिय योगदान दें।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीसीए तृतीय सेमेस्टर की दिया जोशी ने प्रथम, बीएससी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर की वंशिका ने द्वितीय तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कशिश कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की साक्षी ने प्रथम, बीए तृतीय सेमेस्टर के सूरज पुंडीर ने द्वितीय तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐपण प्रतियोगिता में बीएससी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर की आयुषी गंगोती प्रथम रहीं।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज फोन्दनी ने किया। निर्णायक मंडल में ऐपण प्रतियोगिता के लिए डॉ. संजय कुमार और डॉ. कमल कुमार बिष्ट जबकि पोस्टर प्रतियोगिता के लिए डॉ. सुशील कड़ियाल, डॉ. सुधा रानी और डॉ. सोनी तिलारा, स्लोगन प्रतियोगिता के लिए डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. नताशा और डॉ. आराधना निर्णायक रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजय पुंडीर द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय