November 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रायपुर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित

Img 20240215 142121

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से नवमतदाताओं के साथ एक अंतर संवाद कार्यक्रम रखा गया।

जिसमे उन्हें अपने मत के महत्व एवम प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्रों की समस्याओं एवम जिज्ञासाओं के समाधान भी बताए गए। निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी प्रो 0 महेंद्र सिंह पंवार द्वारा सभी छात्रों से अपना वोटर आईडी अवश्य बनवाने तथा प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया ।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो 0डी.पी. सिंह ने लोकतंत्र के इस पर्व पर सभी से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा ये हमारा अधिकार है ,इसका प्रयोग हम सभी को व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम के समापन पर निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से डॉ0 सरिता तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो 0 पूजा कुकरेती,डॉ 0आशुतोष मिश्रा, डॉ0सुमन सिंह गुसाईं ,रीना एवम क्लब के सदस्य अंशुल भारती,दीपक वर्मा,मनीषा,पायल ,अंकित, नासिर आदि उपस्थित रहे।

About The Author