November 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रायपुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय गीत के 150 गौरव वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.एम.एस.पंवार द्वारा किया गया।इस अवसर पर पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.सविता मोहन ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया और आनंद मठ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हर विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे मातरम हम क्यों कहते है , मातृ भूमि हमें केवल जल ,भोजन ही नहीं देती बल्कि सुरक्षा भी प्रदान करती है।इसलिए राष्ट्रीय गीत हमारी राष्ट्र भक्ति के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है।

मंच का संचालन करते हुए विभाग प्रभारी डॉ सरिता तिवारी ने बंकिम चंद्र के जीवन के विषय में विस्तार से बताया ,साथ ही स्वाधीनता संग्राम में राष्ट्रीय गीत के प्रभाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि किस प्रकार क्रांतिकारी इस गीत को गाकर फांसी के फंदे पर झूल गए।

कालांतर में वंदे मातरम का प्रयोग एक राजनीतिक नारे के रूप मे होने लगा।इस गीत ने आम जनता को एकजुट किया ,यही कारण है कि ब्रिटिश सरकार द्वारा घबराकर इस गीत पर प्रतिबंध लगा दिया गया फिर भी स्वाधीनता के सैनानी इसे निडर भाव से गाते रहे।इस गीत का सांस्कृतिक एवं राजनीतिक महत्व है।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन सुंदरियाल एम एस – सी प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान वासुतोष सिंह बी ए फाइनल एवं तृतीय स्थान सूरज रतूड़ी बी ए फाइनल ने प्राप्त किया।सांत्वना पुरस्कार बी ए फाइनल की छात्रा अभिश्री ने प्राप्त किया।

विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो.पंवार ने आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने की आवश्यकता बताई।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एस सी नौटियाल ने राष्ट्रगीत के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि औपनिवेशिक दमन के विरुद्ध राष्ट्रीय गीत आम जनमानस के प्रतिरोध का प्रतीक रहा। इसका आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनो ही प्रकार से महत्व है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ रामचंद्र नेगी,सुश्री पूजा रानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर राजनीति शास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री रीना द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान भी किया गया जिसमें डॉ ऋतु कश्यप,डॉ डिंपल भट्ट ,डॉ लीना रावत,छात्रों में शशांक सिंह,संदीप,नीलम,शीशपाल राणा,रीना ,सविता, रवीशा सुप्रिया शर्मा,अभिषेक आदि उपस्थिति रहे।

About The Author