December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एन0एस0एस0 के तत्वावधान में चला स्वच्छता अभियान

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एनएसएस के तत्वावधान में स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया – 2 अभियान के अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया ।

स्वयंसेवियों ने चिन्यालीसौड़ के वार्ड नं0 2 चुपल्या , वार्ड नंबर 3 में स्वच्छता अभियान चलाया एवं वहां के निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए भी जागरूक किया ।

स्वयंसेवकों ने 50 किलोग्राम कूड़ा एकत्रित कर नगरपालिका के माध्यम से उचित निस्तारण किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए बहुत जरूरी है स्वच्छता का तात्पर्य अपने घर ,पर्यावरण व आसपास की सफाई रखना है ।

स्वच्छता अभियान आयोजन में उपस्थित जनप्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह ने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ नहाने व हाथ होने से नहीं होती बल्कि आस पड़ोस से लेकर मोहल्ले और शहर को साफ सुथरा रखना भी जरूरी है ।

उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए स्वच्छता अभियान की सराहना की ।

नगरपालिका चिन्यालीसौड़ के सफाई निरीक्षक श्री कमल सिंह चौहान ने कहा कि हर मनुष्य को स्वच्छता की राह पर चलना चाहिए एवं अपने आस पास की सफाई खुद करनी चाहिए ।

इस अवसर पर व्यवसायी श्री धन सिंह महंत ने भी स्वयं सेवकों के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की।

एनएसएस कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि कूड़ा कचरा कूड़ेदान में डालना जरूरी होता है अगर मनुष्य स्वच्छता का हर समय पालन करता है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है ।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है हर परिवार के प्रत्येक सदस्य को स्वच्छता के विषय में जागरूक होना जरूरी है ।

About The Author