संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर रूड़की, हरिद्वार में डॉ गिरिराज सिंह के निर्देशन में दो दिवसीय है वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्यपाल सिंह के द्वारा किया गया
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं हेतु बैडमिंटन, कैरम, शतरंज ,खो खो तथा म्यूजिकल चेयर जैसी इंडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ मंजू अग्रवाल, डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रवीण त्रिपाठी एवं श्रीमती पूनम रहे
बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक कल छात्र वर्ग में अजय बीए द्वितीय वर्ष एवं बैडमिंटन युगल वर्ग में विशु एवं मोहसीन b.a. प्रथम वर्ष तथा छात्रा वर्ग में इलमा b.a. प्रथम वर्ष और बैडमिंटन छात्रा युगल वर्ग में आंचल तथा इलमा बीए प्रथम वर्ष विजेता रहे
खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मोहम्मद मुरसलीन बीए तृतीय वर्ष की टीम जिसमें मोहम्मद नोमान, नदीम, अजय, विशु ,विपिन ,शमून ,,अंकुर , आदित्य थे विजेता रही जबकि छात्रा वर्ग में कोमल प्रथम वर्ष की टीम जिसमें शिवानी, स्वाति, मधु, ,आशु, आंचल, काजल, अंजुम, उम्मेरोमान शामिल थीं विजेता रही
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में नदीम b.a. तृतीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार , एहतशाम b.a. प्रथम वर्ष ने द्वितीय पुरस्कार तथा साजिद b.a. प्रथम वर्ष ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया , वहीं छात्रा वर्ग में आशु b.a. तृतीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार, इलमा b.a. प्रथम वर्ष द्वितीय पुरस्कार तथा कोमल बी ए प्रथम वर्ष ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया
कैरम प्रतियोगिता एक कल छात्र वर्ग में मोहसीन बी ए प्रथम वर्ष तथा कैरम युगल वर्ग में विशु एवं मोहसीन b.a. प्रथम वर्ष विजेता रहे, वहीं कैरम छात्रा वर्ग में नरगिस b.a. तृतीय वर्ष एकल वर्ग में, और कैरम छात्रा युगल वर्ग में नरगिस तथा फरहत b.a. तृतीय वर्ष विजेता रहीं
प्रतियोगिताओं का समापन महाविद्यालय परिवार के मुखिया प्रोफेसर सत्यपाल सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को आशीर्वाद वचन देकर किया गया
इस अवसर पर महाविद्यालय के महिपाल सिंह रावत वरिष्ठ सहायक ,पिंटू एवं अब्दुल रहमान आदि उपस्थित रहे


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार